paytm se bank account kaise hataye, फोनपे से बैंक अकाउंट कैसे हटाए? UPI ID Delete कैसे करें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि Paytm se bank account कैसे हटाए? तो आज इस पोस्ट में इसी के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। दोस्तों हम अपना बैंक अकाउंट Paytm या Phone pe में एड करके UPI ID बनाते हैं। और आसानी से पैसो का लेन-देन डिजिटल रूप में करते हैं। लेकिन किसी कारण से यदि हमे अपना बैंक अकाउंट डिलीट करना हो तो कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं paytm se bank account kaise delete kare?
Table of Contents
Paytm se bank account kaise hataye – पेटीएम से बैंक का अकाउंट कैसे हटाए?
- Open Your Paytm app
- Click on Balance & History option
- Click on Bank Account option
- Click on Setting option
- Click Remove account option and then hit Confirm button.
Paytm से bank account हटाने के लिए आपको सबसे पहले Paytm application को Open कर लेना है। इसके बाद आपको Balance & History ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपने जितने Bank Account Link कर रखें होंगे उसकी लिस्ट दिखाई देगी। तो इनमें से जो भी बैंक अकाउंट को हटाना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करिए। इसके बाद सबसे उपर Setting पर क्लिक करिए। अब यहाँ पर आपको तीन आप्शन दिखाई देगें 1. Set as Default 2. Change UPI PIN 3. Remove account.
यहाँ पर आपको तीसरा ऑप्शन Remove account पर क्लिक करना है। और फिर Confirm पर क्लिक कर देना है। आपका बैंक अकाउंट पेटीएम से डिलीट हो जाएगा।
Paytm me bank account link kaise kare? इसके लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़ें इसमें हमने पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे एड करते हैं? पूरी जानकारी दी है।
PhonePe se bank account delete kaise kare? फोनपे से बैंक अकाउंट कैसे हटाए?
सबसे पहले PhonePe app को ओपेन कीजिए। इसके बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए, अब यहाँ पर आपका Bank Account दिखाई देगा। उस पर क्लिक करिए।
इसके बाद Account Details का पेज खुलेगा इसे स्क्रोल करते हुए सबसे नीचे आइए, यहाँ पर Unlink Bank Account पर क्लिक कीजिए और एक पॉपअप आएगा उसमें UNLINK बटन पर क्लिक कर दीजिए आपका बैंक अकाउंट फोनपे से डिलीट हो जाएगा।
Open PhonePe app > Click Profile icon > Select Bank Account > Scroll down and click Unlink Bank Account > Click UNLINK Button.
FAQ
Q : क्या Paytm से बैंक अकाउंट डिलीट करने के बाद फिर से जोड़ सकते हैं?
Ans : बिल्कुल हाँ कर सकते हैं। आप जितनी बार चाहे उतनी बार बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं, व डिलीट भी कर सकते हैं।
Q : UPI ID Delete कैसे करें?
Ans :
Paytm app Open करें।
Balance & History option को सेलेक्ट करें।
Bank Account पर क्लिक करें।
अब Setting option पर क्लिक करें।
इसके बाद Remove account option पर क्लिक करें और Confirm करें।
इस प्रकार से आप अपने किसी भी UPI ID या बैंक अकाउंट को Paytm या फिर PhonePe से Delete कर सकते हैं। और जब चाहे तब फिर से Link कर सकते हैं। और यह प्रोसेस काफी आसान होता है। आशा करता हूँ कि अब आपको Paytm se Bank Account कैसे हटाएं में कोई दिक्कत नही होगी। यदि इससे संबंधित कोई समस्या है तो कमेंट में पूछ सकते हैं। ऐसे नई नई टेक्नोलॉजी की जानाकारी हिंदी में पाने के लिए नीचे दिख रही घंटी बटन को दबाकर हमारे Blog को Subscribe करना ना भूलें। Blog पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
यह भी पढ़ें :
Related Post
- Paytm se Bank Account Kaise Hataye | पेटीएम से बैंक का अकाउंट कैसे हटाए?
- पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे बनाएं | Paytm payment bank account kaise banaye 2024
- Paytm account कैसे बनाए पूरी जानकारी | Paytm account kaise banaye 2024
- Paytm क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | Paytm kya hai, Paytm banane ke liye kya kya lagta hai
- यूपीआई आईडी क्या है, यूपीआई आईडी कैसे बनाएं | How to create UPI id in Hindi