how to delete instagram account permanently, Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare.
इस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें दुनिया भर के लोग आपस में सोशली कनेक्ट हो सकते हैं। और इसमें Photos, Videos और Reels आदि शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों कई बार हम Instagram पर दो तीन instagram account create कर लेते है। और फिर बाद में हम चाहते है कि उन instagram account को permanently delete कर दें। दोस्तों क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम का अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं। यदि हाँ तो इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।
Table of Contents
Instagram ID Permanently Delete करने के लिए महत्वपूर्ण बातें।
- आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पता होना चाहिए।
- एक बार अकाउंट डिलीट करने के बाद 30 दिन तक पुनः लॉगइन न करें अन्यथा आपका अकाउंट डिलीट नही होगा।
- यदि आप एक बार Instagram ID Permanently Delete कर देते हैं तो आप कभी भी दुबारा उसे रिकवर नही कर सकते हैं।
- आप अपने सभी महत्वपूर्ण डाटा (Photos, Videos) को फोन में सेव कर लीजिए।
यह भी पढ़ें Purana Instagram account kaise khole?
Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare (How to Delete instagram Account Permanently)
यदि नार्मली देखेंगे तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन दिखाई नही देता है। क्योंकि कोई यह नही चाहता है कि उनके यूजर इस इंस्टाग्राम को छोड़कर चले जाए। इसलिए Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare इसके लिए यहाँ नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करके आसानी से आप डिलीट कर सकते हैं।
स्टेप 1: अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपेन करें और प्रोफाइल पर क्लिक करें।
आप जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो उसे लॉगइन कर लीजिए इसके बाद अपने Profile photo पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 2: सबसे उपर राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें फिर Setting पर।
सबसे उपर राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद कुछ आप्शन शो होगें जिसमें से आपको Setting पर क्लिक करना है। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
स्टेप 3: अब Help ऑप्शन को Select करें फिर Help Center पर क्लिक करें।
जब आप Help Center पर क्लिक करेंगे तो Help Center का एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको फिर से तीन लाइन पर क्लिक करना है। अब आपको Manage Your Account पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: Delete Your Account ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगें तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा।
- Temporarily deactivate your Instagram account. (इस ऑप्शन से आप थोड़े दिनो के लिए अपने अकाउंट को केवल बंद कर सकते हैं)
- Delete Your Instagram account. (इस ऑप्शन से हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट किया जाता है।) तो इस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 5: सेलेक्ट Delete Your Instagram account ऑप्शन और स्क्रोल डाउन।
इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें फिर थोड़ा नीचे स्क्रोल करें फिर Instatram.com from a mobile browser: पर क्लिक करें फिर Delete Your Account पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 6: सेलेक्ट Reason for delete this Instagram account.
आप इस अकाउंट को क्यों डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करिए। और फिर नीचे अपना Instagram account का पासवर्ड टाइप कर दीजिए। और नीचे Delete पर क्लिक कर दीजिए। और एक बार फिर से कन्फर्म कर दीजिए। आपका Instagram Account Permanently Delete का रिक्वेस्ट चला जाएगा। और नीचे डेट भी देखने को मिल जाएगी।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपना Instagram Account Permanently Delete कर सकते हैं। यह थोड़ा कठिन प्रोसेस लगता है लेकिन जब आप करेगें तो यह काफी आसानी से हो जाएगा। यदि इससे संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट में पूंछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
- How to delete Facebook account permanently
- Gmail se Photo Kaise Nikale
- Instagram ki id kaise banate hain
- Purana Instagram account kaise khole?
FAQ how to delete instagram account permanently
Q: How to delete instagram account permanently
Ans: यदि आप Instagram Account Permanently Delete करना चाहते हैं तो यह Step follow करें
Step 1: Login your instagram account and Click your profile photo..
Step 2: Click on 3 line and Then Setting option.
Step 3: Select Help option and click Help Center.
Step 4: Read this Post…
Q: instagram account permanently कितने दिन में delete होता है?
Ans: यदि आप instagram account को permanently delete करना चाहते हैं तो यह 30 दिन में पूरी तरह से डिलीट होता है। आप जिस दिन डिलीट करते हैं उसके एक महीने तक आपको बिल्कुल भी वह इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन नही करना है। तभी हमेशा के लिए डिलीट होता है।
Q: यदि instagram account delete करने के बाद हमारा मन बदल जाता है तो क्या उसे हम रिकवर कर सकते हैं?
Ans: यदि आप उसे 30 दिन के अंदर Login कर लेते हैं तो आपका instagram account recover हो जाएगा। लेकिन 30 दिन के बाद से नही होगा।
- WhatsApp में HD Photos कैसे सेंड करें (How to Send HD Photos in WhatsApp)
- Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Telegram se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका
- Google Drive kya hai in Hindi? | Google Drive Account Create kaise kare in Hindi
- WinZo App Kya Hai? Winzo में गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाएं?
how to delete instagram account permanently