पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले? Purani email id kaise pata kare?
क्या आप पुरानी जीमेल आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं? और अब उस जीमेल आईडी को दोबारा से निकालना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में, पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले? या फिर कैसे पता करे मेरी जीमेल आईडी क्या है? सो ऐसे ही कई सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाला है, इसलिए इसे पूरा लास्ट तक जरूर पढ़िए।
कई लोगो के साथ ऐसा होता है कि वह जीमेल आईडी बनाते है और कुछ दिन बाद भूल जाते हैं। फिर जब फोन रिसेट करने के बाद या किसी जगह Login करने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है। लेकिन याद ही नही आता की मेरी जीमेल आईडी क्या है? तो आईये जानते हैं खोई हुई ईमेल id व पासवर्ड कैसे पता करें।
Table of Contents
पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले – Purani gmail id kaise nikale?
अगर आप जीमेल आईडी का नाम भी भूल गए हैं तो भी आप उसे रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आप के पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसका उपयोग करके आपने gmail id बनाया था। लेकिन यदि आपके पास वह मोबाइल नंबर नही है, और यदि आपने खोए हुए जीमेल में रिकवरी ईमेल एड्रेस डाला था। तो समझिए आपका काम हो गया। बस उस रिकवरी ईमेल एड्रेस को डाल कर पता कर सकते है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो कीजिए-
फ्री Natural Scenery Wallpaper, images के लिए यहाँ क्लिक करें
ईमेल id कैसे पता करें – Mobile number se email id kaise pata kare
Step 1. सबसे पहले आप किसी internet browser (Google Chrome) पर जाइए और उसमें Google.com/gmail सर्च कीजिए फिर आपको Gmail sign का ऑप्शन मिल जाएगा। Sign in पर क्लिक कीजिए। आप सभी प्रोसेस को स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
Step 2. अब Sign in पेज खुले गा यहाँ पर आपको Forgot email? का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
Step 3. अब इस पेज में आपको Phone number or email का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर आपको वह मोबाइल नंबर डालना है, जो खोये हुए पुराने ईमेल आई डी में डाले थे। मोबाइल नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. अब एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको अपना First Name और Last Name डाल कर Next पर क्लिक करना है।
Step 5. इसके बाद अगले पेज में गूगल verification code भेजेगा आप देखेंगे नीचे आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ आ जाएगा और नीचे Send का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपके इसी नंबर पर एक 6 अंक का कोड भेजा जाएगा उसे यहाँ इंटर कर दीजिए फिर Next पर क्लिक करिए। और मोबाइल नंबर Verify करने के बाद मेरी जीमेल आईडी क्या है, जितनी भी जीमेल आईडी इस नंबर से बनी होगी सभी मिल जाएगी।
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे?
अगर आप gmail account का पासवर्ड भूल गए है, तो उसे आप किस तरह से रिसेट करके एक नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं उसकी सारी प्रोसेस नीचे बता रहा हूँ आप उसे फॉलो कीजिए –
यह भी पढ़े –
किसी और के फोन में से अपना Gmail account कैसे लॉगआउट करें
Email ki search history kaise hataye
सिंक क्या है – Sync meaning in hindi
बैकअप क्या है, बैकअप का मतलब क्या है? (Backup meaning in hindi)
जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें – Gmail id ka password kaise pata kare?
जब आपकी पुरानी जीमेल आईडी मिल गई है तब उसका पासवर्ड पता करने के लिए उस पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको नीचे Forgot password? ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिससे एक और Account recovery का पेज खुल के आएगा। यहाँ पर आपको Try another way पर क्लिक करना है। फिर से Try another way पर क्लिक करना हैं।
Note – यहाँ पर आपको कई सारे पासवर्ड रिसेट करने के लिए ऑप्शन मिलेगे आप Try another way पर क्लिक करके दूसरा तरीका आजमा सकते हैं।
पहला तरीका – अब आपके स्क्रीन पर 2 अंक का कोड दिखाई देगा और आपके फोन पर गूगल एक Sign in link सेन्ड करेगा उस पर क्लिक करके yes पर क्लिक कीजिए फिर यह कोड डालकर sign in कीजिए।
दूसरा तरीका – अगर आप उपर वाले तरीके को यूज नही करना चाहते है तो आप दूसरा तरीका आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको फिर से Try another way पर क्लिक करना है। इसमें आपको मोबाइल नंबर दिखाई देगा तो आप Send पर क्लिक कर के verification code मगा सकते हैं। और 6 अंक का कोड डालकर Next पर क्लिक कर दीजिए।
अब Change password का पेज ओपेन होगा यहाँ पर आप नया पासवर्ड बना लीजिए और फिर नीचे Confirm में भी वही पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर दीजिए। आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।
फोन रिसेट करने के बाद ईमेल आईडी कैसे बनाएं
अगर आप फोन रिसेट कर दिए है और आप सोच रहें हैं क्या मोबाइल रिसेट करने के बाद गूगल अकाउंट डिस्टर्ब हो जाता है? और आप फिर से ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपको नया जीमेल अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नही है। आप वही पुरानी वाली gmail id का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड पता है तो Login कर लीजिए। और यदि भूल गए हैं तो उपर बताए गए मेथड से Gmail ID and password recover कर सकते हैं।
ईमेल ID भूल जाने पर कैसे रिकवर करते है इसकी सारी प्रोसेस Video में देखे 👇
नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये
अगर आप एक नई जीमेल id बनाना चाहते हैं तो मैने पिछली पोस्ट में पूरी डिटेल के साथ बताया है तो आप यह पोस्ट Gmail id kaise banate hai? पढ़िए।
ईमेल ID कैसे बनाते हैं आप यह वीडियो देखकर सीख सकते हैं 👇
Read also ………..👇
- Gmail kya hai? Gmail ID kaise banaye?
- Gmail ID का Password कैसे चेज करें?
- Paypal Account कैसे बनाए? कम्प्लीट प्रोसेस
- Emil id ka password Reset kaise kare
- बैकअप क्या है, बैकअप का मतलब क्या होता है? (Backup meaning in hindi)
Conclusion
आज आपने सीखा पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले? जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें? उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप आसानी से Gmail ID password recover कर पाएंगे। अगर Gmail id से संबंधित और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करिए।
धन्यवाद!
पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले? जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?
Purane wale email ID return Karen
Sir, aapki help ki jarurat hai..
Sir Mene 4 saal pehle ek youtube channel khol tha FAVORIT VIDEOS ke naam se aur us channel ka me email id aur password nhi janta aur na hi mere paas us email id ka phone no.. hai.. Aur Mujhe yaad bhi nhi hai ke mene konse no. Se email id Kholi thi kyu ke mere paas do no.. the 4 saal pehle aur dono no. Band bhi ho chuke hai aur ab mujhe us channel ki jarurat hai.. Sir aap koi upaye bataye plz…
Meri purani gmail id delete ho gai vah Wapas lana hai
Mere email id lock ho chuka hai please usko unlock karna hai please your customer Google requesting please your my email ID
Open place lock ho chuka hai
miaa39340@gmail.com
Mera email id unlock Ho Nahin Raha Hai Isko unlock karna hai please open your email id Mera yah Sar please your date October 2,2021
May gmail account Recover is not sumting pleas may gmail account recover me khalo you please
Hii please mujhe gift card ka number aur pin de do
Meri purani Gmail ID wapas lana hai tu kaisi line
Purani Gmail ID mujhe wapas Lani hai
GaurSahab420Gmail .com
ईमेल आईडी सर्च करता हूं भाई सर्च नहीं होती है और पासवर्ड देखने का ऑप्शन भी नहीं आता है प्लीज सर मेरी मदद करो
Mai apna password bhul gaya hu please password recovery thanks
mdafrozansari776@gmail.com
mare old id ne mil ne re
Sir ji mera Gmail account delete ho Gaya hai or ab mere paas vo mobile number bhi nhi hai sir please help me