Table of Contents
Email ki search history kaise hataye | How to delete search history from gmail app
हेलो दोस्तों आज की यह पोस्ट Email ki search history kaise hataye के बारे में है। जैसा कि हम सभी अपने मोबाइल पर Gmail app का ज़रूर इस्तेमाल करते हैं। और मोबाइल पर कई प्रकार के Emails आते रहते हैं जिस कारण हम किसी खास ईमेल को ढूढ़ने के लिए उसका नाम टाइप कर सर्च करते हैं। और फिर इस प्रकार से यह सर्च हिस्ट्री काफी लंम्बी हो जाती है। जिसे हम जानना चाहते हैं Email ki search history kaise hataye? तो चलिए जानते हैं कैसे ईमेल की सर्च हिस्ट्री हटाते हैं?
Email ki search history kaise hataye – ईमेल की सर्च हिस्ट्री कैसे हटाए?
यदि आप Email ki search history delete करना चाहते हैं तो –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर जीमेल एप को ओपेन कर लेना है।
- इसके बाद सबसे उपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करिए।
- अब आपको नीचे स्क्रोल करके Settings ऑप्शन पर चले जाना है।
- जब Setting क्लिक करेगे तो आपके सामने फिर एक General settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- इसके बाद General settings में आपको राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ पर आपको Email ki search history clear करने का ऑप्शन मिल जाएगा। उस पर क्लिक कर दीजिए। एक पॉपअप शो होगा जिसमें से आपको Clear पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप अपने Gmail app की सर्च इतिहास को डिलीट कर सकते हैं।
How to delete search history from gmail app
Open Gmail app > Tap three line > Settings > General settings > Three Dots > Clear search history > Tap Clear.
Related Posts –
Gmail ID और पासवर्ड भूल जाने पर कैसे रिकवर करें?
Gmail id का पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं?
सभी दूसरे डीवाइस से अपना जीमेल कैस लॉगआउट करते हैं?
Email ID Permanent Delete Kaise Kare | गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे?