Skip to content

Best Video and Photo Compressor | Phone storage problem | Video ki size kam kaise kare

Best Video and Photo Compressor, Phone storage problem, Video ki size kam kaise kare?

किसी भी Video की साइज को कम कैसे करे, फोटो की साइज कम कैसे करें, जिससे की स्टोरेज की प्रोबलम खत्म हो जाए सो दोस्तों ऐसे ही इन्ट्रेस्टिंग सवालो के जवाब आज आपको मिलने वाला है।

 

Best Video & Photo Compressor
Best Video & Photo Compressor

 

जैसा की अगर आप नार्मली कोई भी फोटो खीचते हैं तो लगभग वह 4-5 MB की रहती है। जिससे की आपके फोन की मैमोरी काफी जल्दी भर जाती है। और इसी तरह अगर आप कोई भी वीडिओ शूटिंग करते हैं तो 1 मिनट की वीडिओ की साइज लगभग 200 से 300 MB की हो जाती है। इससे आपका Memory Sace बहुत जल्दी भर जाता है। जिससे मोबाइल हैंग भी होने लगता है।

तो यदि आप को भी इस तरह की समस्या होती है, तो इस पोस्ट में आप इन सभी समस्याओं का हल प्राप्त करेंगे। इसके साथ और भी जैसे Video compress, Photo compress, Video fast forward और Video to audio convert आप यह सब एक ही ऐप की मदद से कर पाएंगे वो भी आफलाइन।

 

Best Video and Photo compressor – वीडियो एण्ड फोटो कंप्रेशर

तो दोस्तों इस Application का नाम है Video Compressor – Fast Compress Video & Photoजो कि Android मोबाइल के लिए है। और यह बिल्कुल फ्री है आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप से आप क्या-क्या कर सकते हैं इसकी जानकारी यहाँ पर देख सकते हैं।

  • Compress Video इस आप्शन की मदद से आप किसी भी वीडियो को कंप्रेश करके उसकी साइज को बहुत कम कर सकते हैं। जैसे 100 MB की वीडियो को आप कंप्रेश करके उसे 10 या 20 MB की कर सकते हैं। या फिर इसेसे भी कम कर सकते हैं।

 

  • Video Cut + Compress इस आप्शन का प्रयोग करके आप वीडियो की लेंथ को छोटा कर सकते हैं।

 

  • FAST FORWARD इसकी मदद से आप Video की स्पीड को कंट्रोल कर सकते है। इसमें आप 1.5X से लेकर 4.0X तक वीडियो की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

 

  • EXTRACT MP3 इस आप्शन से आप किसी भी वीडियो को Audio form मे चेंज कर सकते हैं।

 

  • COMPRESS PHOTO इस ऑप्शन की हेल्प से आप अपने सभी फोटोज को एक साथ ही सेलेक्ट कर के कंप्रेश कर सकते हैं। और यह आपकी 5 MB की फोटो को कंप्रेश करके 200 KB से भी कम साइज की कर देता है। जिससे आपके मेमोरी बिलकुल खाली हो जाएगी और सबसे बड़ी बात यह है की इससे फोटो की क्वालिटी भी खराब नही होती है। जो कि काफी अच्छी बात है।

लेकिन इसके लिए क्या-क्या सेटिंग करना है वह आप इस Video को देख कर ही कर पाएंगे सो इस वीडियो को जरूर देखे तभी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा। मैने इस वीडियो में बताया किस तरह से Video Image को कंप्रेश करना है। तो वीडियो देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें 👇

 

 

Read Also……..

Top 5 Best Photo Editor Apps

Best Vide Editor Apps

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदले मात्र 1 सेकेंड में

मोबाइल की सेटिंग कैसे बदले

 

      तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपनी फोन की मेमोरी स्पेस को खाली कर सकते हैं। और आपको Phone Storage Problem कभी नही होगा। और आपका फोन भी हैंग नही होगा।

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.