Skip to content

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? | paytm se recharge kaise karen

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? paytm se recharge kaise karen

अगर आप के पास पेटीएम अकाउंट है तो आप घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं वो भी किसी भी सिम कार्ड में। पेटीएम से रिचार्ज करना बहुत ही सरल है और यहाँ पर आपको रिचार्ज करने पर कैशबैक भी मिलता है यदि आप प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते है तो, और साथ ही और भी कई तरह के रिचार्ज, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि जैसे कई तरह के काम भी कर सकते हैं।

आज कि इस पोस्ट में हम बताएँगे कि पेटीएम से मोबाइल रिजार्ज कैसे करते हैं? और इसके लिए किन-किन चीज़ो की जरूरत होती है।

पेटीएम क्या है? Paytm kya hai?

Paytm इंडियन ई-कॉमर्स कंपनी है पेटीएम को अगस्त 2010 में लांच किया गया था इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं। कंपनी का मुख्यालय Noida, India में है। शुरुआत में यह कंपनी सिर्फ मोबाइल और DTH रिचार्ज पर ही फोकस करती थी, धीरे-धीरे बिजली के बिल, गैस बिल साथ ही साथ कई अन्य पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान प्रदान करने लगी। वर्तमान में Paytm बहुत बड़ा Payment Bank बन चुका है। इसमें दुनिया भर की तमाम सुविधाएँ अब देखने को मिलने लगी हैं। पेटीएम ने 2012 में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश किया,

Paytm क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

पेयतम से रिचार्ज करने के लिए क्या जरूरी है?

  • पेटीएम अकाउंट
  • एटीएम कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।

     

Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास उपर बताए गए चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए इनका होना बहुत जरूरी है।

पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें? paytm se recharge kaise karen

पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें? paytm se recharge kaise karen
पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें? paytm se recharge kaise karen

पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिससे आप आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको Paytm app ओपेन कर लेना हैं। और उसके बाद Recharge & Pay Bills रिचार्ज पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Prepaid / Postpaid पर क्लिक करें।
  • अब आपको जिस भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है वह नंबर यहाँ लिखे और Proceed पर क्लिक करें।
  • आप रिचार्ज करने से पहले उस मोबाइल नंबर का offer देखने के लिए Browse plans पर tap करें और अपना बेस्ट plan select करें।
  • अब Recharge to proceed पर tap करें।
  • यहाँ पर अगर आपके पास कोई Promo code है तो आप उसे Apply कर सकते हैं।
  • अब Proceed to pay पर click करें। यहाँ पर आपके पास अब Pay करने के कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे Paytm Payment Bank, Debit card, या फिर अपना बैंक चुने।
  • इसके बाद अपना 4 अंक का  UPI Pin डालें। इसके बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा।

इस प्रकार से आप पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज बड़ी आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको कोई डाउट हैं तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिलेगा।

और भी पढ़े

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.