Skip to content

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले | Bina ATM Card ke ATM se Paise Kaise Nikale

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले | Bina ATM Card ke ATM se Paise Kaise Nikale.

यदि आप अपने ATM Card को लेकर घूमना पसंद नही करते हैं तो आप जानना चाहते हैं कि बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले तो इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेगे। बैंक ने अपने ग्राहक को अब बिना ATM Card के भी ATM मशीन से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करने लगा है। इसका मतलब यह है कि आपको अपना एटीएम कार्ड साथ में लेकर चलने की कोई जरूरत नही है।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले – Bina ATM Card ke ATM se Paise Kaise Nikale

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले | Bina ATM Card ke ATM se Paise Kaise Nikale
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

दोस्तों बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके मोबाइल में YONO App होना चाहिए यदि आपका अकाउंट SBI में है तो। इसकी मदद से ही आप कर पाएंगे। और यदि किसी अन्य बैंक का अकाउंट है तो आपको उनका app इस्तेमाल करना होगा –

  • सबसे पहले YONO app को ओपेन कर लीजिए और Login कर लीजिए।
  • इसके बाद आपको उपर ही देखने को मिलेगा YONO Cash उस पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको ATM ऑपश्न पर क्लिक करना है। इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अमाउंट डालना है जैसे 500 या 1000 जितना आपको पैसे निकालना है। और NEXT बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एक पिन सेट करना होता है जो कि 6 अंका का होता है। और NEXT पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको Review दिखाई देगा और नीचे आपको I Agree पर टिक लगा कर नीचे Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Thank you का मैसेज दिखाई देगा और साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको 6 अंक एक और पिन मिलेगा। अब आप इन दोनो पिन को याद कर लें। और अब आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए तैयार है। बस आपको ATM मशीन में जाना है और

एटीएम मशीन पर जाएं और यह करें –

  • यहाँ पर आपको YONO Cash के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। और जो आपके मोबाइल नंबर एक 6 अंक पिन आया है उसे यह पर इंटर करिए और Confirm बटन को प्रेस कीजिए।
  • इसके बाद आपने जो अमाउंट YONO app में सेट की थी सेम वही यहाँ पर भी इंटर करिए और Yes बटन को प्रेस कीजिए।
  • अब जो आपने YONO app में एक 6 अंक का पिन सेट किया था उसे यहाँ पर इंटर कीजिए और फिर से Confirm बटन को प्रेस कर दीजिए पैसा निकल जाएगा।

एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

दोस्तों आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए एक दिन में 20000 और एक बार में अधिकतम 10000 रुपए निकाल सकते हैं। और यह सुविधा लगभग सभी बैंको ने शुरु की हुई है। बस आपको ध्यान देने वाली बात यह है कि आप सिर्फ अपने बैंक के ही ATM मशीन पर ही इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आपके लिए यह जानकारी Bina ATM Card ke ATM se Paise Kaise Nikale हेल्प फुल रही होगी। पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद!

यह भी जाने

Related Post

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.