Skip to content

मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये | Mobile se PDF file kaise banate hain?

 मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये (Mobile se PDF File kaise banaye?)

PDF क्या है मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाते हैं? जानेंगे सब कुछ इस पोस्ट में और साथ ही जानेंगे कि क्यों पीडीएफ फाइल सभी डिवाइस में एक जैसा ही दिखता है। इसका फॉर्मेट खराब क्यों नही होता है। नमस्कार दोस्तों TechnicalRpost.in हिन्दी ब्लॉग में आपका स्वागत है! यहाँ पर आपको कंप्यूटर, इंटरनेट, मोबाईल, बैंकिंग तथा ऑनलाइन इत्यादि से संबंधित जानकारियाँ हिन्दी में पढ़ने को मिलेगी।

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं pdf file kaise banate hain mobile se तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं क्योंकि यहाँ पर हम pdf kaise banate hain इसकी पूरी जानकारी शेयर कर रहें हैं।

Read Also: Top 6 image to excel converter

PDF क्या है पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है? PDF kya hai? PDF full form in hindi

PDF एक Document File है जिसमें कोई इन्फॉर्मेशन, डाटा, या इमेज आदि कुछ भी स्टोर हो सकता है। PDF का Full Form, Portable Document Format (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) होता है। आपने गौर किया होगा कि जब आप एक कम्प्यूटर से बनाया हुआ कोई भी Document जैसे Resume इत्यादि को किसी दूसरे कम्प्यूटर या मोबाइल में सेंड करते हैं तो उसका फॉर्मेट ही खराब हो जाता है।

 मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये | Mobile se pdf file kaise banate hain?
 मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये | Mobile se pdf file kaise banate hain?

तो इस समस्या से निपटने के लिए PDF फॉर्मेट को प्रस्तुत किया गया जिसमें किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल को उसकी सभी फॉर्मेट के साथ सेव कर दिया जाता है। अब यह पीडिएएफ फाइल किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल पर निर्भर न रहकर पूर्णतः स्वतंत्र होती है। क्योंकि सभी जरूरी चीजें जैसे फांट कलर आदि सभी फॉर्मैट इसी PDF File में सेव रहता है।

इसलिए आप पीडीएफ फाइल को चाहे जिस डिवाइस में ओपेन कीजिए इसका डिजाइन / फॉर्मेट सेम ही रहता है। बहुत से लोगो का यह सवाल होता है कि क्या हम अपने मोबाइल से भी PDF File बना सकते हैं? तो हाँ बिल्कुल बना सकते हैं। आप बहुत से ऐसे काम है जो बगैर कंप्यूटर के भी कर सकते है। चलिए अब जानते हैं कि pdf kaise banate hain अपने मोबाइल से?

मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं? pdf file kaise banate hain?

मोबाइल से PDF बनाने के लिए वैसे तो बहुत सारे Tool उपलब्ध है लेकिन यहाँ पर हम जिस टूल की बात कर रहे हैं, उसकी मदद से आप MS Office के सारे काम कर सकते हैं। ये समझ लीजिए की आपकी मोबाइल अब कंप्यूटर बन गई है।

आपको प्ले स्टोर से WPS Office को Install कर लेना है। इसमें आपको Word, Excel, Power Point सब कुछ देखने को मिल जाएगा।  इसके साथ ही इस ऐप में PDF tool भी देखने को मिलेगा।

पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले उस डॉक्यूमेंट को ओपेन कर लीजिए जिसका आप पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं। या फिर इसी ऐप की मदद से कोई भी एक नया डॉक्यूमेंट फाइल तैयार कर सकते हैं।

Mobile se pdf kaise banate hain?
Mobile se pdf kaise banate hain?

 

File open करने के बाद Tools पर क्लिक कीजिए इसके बाद File ऑप्शन पर क्लिक करिए, 

tool

 इसके बाद Export to PDF ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। और अब इसे Save कर लीजिए। एक नई PDF File तैयार हो जाएगी। इस प्रकार से आप बिल्कुल आसान तरीके से PDF File मोबाईल से तैयार कर सकते हैं।

pdf kaise banaen
pdf kaise banaen

फोटो का पीडीएफ कैसे बनाते हैं? Pdf kaise banate hain photo ka?

कई बार हमें किसी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करने की आवश्यकता पड़ती है। जैसे की किसी कम्पनी को कोई फोटो सेंड करना है या फिर किसी कंप्यूटर शॉप में फोटो प्रिंट करवाना हो तो ऐसे में हम किस प्रकार फोटो को पीडीएफ बना सकते हैं।

सबसे पहले WPS Office में एक नया Document क्रिएट कर लीजिए इसके बाद insert option से फोटो को एड करिए। और फिर PDF में Export कर लीजिए। आपके फोटो का PDF बन जाएगा। 

इसमें आप कई फोटो को एक ही PDF file में जोड़ सकते हैं।

वेब पेज को पीडीएफ कैसे बनाते हैं? Webpage ko PDF kaise banate hai?

किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो हम सबसे पहले Google पर सर्च करते हैं। लेकिन कई बार हमें सर्च की हुई जानकारी को स्टोर करने की जरूरत होती है। लेकिन कैसे करें तो आप इसे जानकारी को पीडिएफ बना रख सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी वेबपेज को पीडीएफ बनाना चाहते हैं, तो उसे ओपेन कर लीजिए। और इसके बाद उपर Three Dot पर क्लिक करिए और फिर प्रिंट पर क्लिक कीजिए।

अब एक पीडिएफ फाइल क्रिएट हो जाएगी उसे सेव कर लीजिए। अब आप देखेंगे की गूगल का पेज एक PDF File में कन्वर्ट हो चुका है। अब आप इसे कभी भी बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर पाएंगे।

उम्मीद करता हूँ कि आपको मोबाईल से PDF File बनाने में अब कोई दिक्कत नही होगी। इस आर्टिकल में आपने क्या सीखा – PDF क्या है पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है? pdf kaise banate hain? फोटो का पीडीएफ कैसे बनाए? और वेबपेज को पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

Related Post

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

6 thoughts on “मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये | Mobile se PDF file kaise banate hain?”

  1. अंकित सोनी

    बहुत अच्छी जानकारी है। मुझे काफी हेल्प हुई है।

  2. It is truly a nice and useful piece of information. I am satisfied that you shared this helpful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.|

  3. Hey there, You have done a great job. I’ll certainly digg it and for my part suggest to my friends. I’m sure they’ll be benefited from this website.|

  4. Howdy! This is kind of off topic but I need some guidance from an established blog. Is it tough to set up your own blog? I’m not very techincal but I can figure things out pretty quick. I’m thinking about setting up my own but I’m not sure where to begin. Do you have any tips or suggestions? Many thanks|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.