Phonepe kya hai? Phonepe account kaise banaye in hindi. Bank kase add kare, KYC kaise kare, Profile photo kaise lagaye और Paise kaise bheje. फोनपे क्या है फोनपे अकाउंट कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में।
Table of Contents
Phonepe kya hai in hindi? फोन पे क्या होता है?
फोनपे (Phone Pe) एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है, Phonepe का मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है। इसकी स्थापना दिसम्बर 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी। Phone Pe एक Mobile app है, PhonePe app 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। जो अगस्त 2016 से Unified Payments Interface यानी UPI का इस्तेमाल कर पैसों का आदान प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है। आप आसानी से किसी को भी पैसे भेज या फिर किसी से पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल रीचार्ज, DTH, डाटा कार्ड एवं अन्य बिल भी भर सकते हैं।
PhonePe का यूज करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरुरी है?
- आपके पास एक Smart Phone होना चाहिए।
- Internet Connection होना चाहिए।
- PhonePe UPI App आपके फोन में इंस्टाल होना चाहिए।
- आपके पास अपना ATM Card होना जरूरी है।
- एक Bank account जिसमें आपका मोबाइल नंबर Register होना चाहिए।
यदि यह सब है तो आप Phone pe में अकाउंट बना सकते हैं।
PhonePe account kaise banaye in Hindi – फोनपे में अकाउंट कैसे बनाएं?
Step 1: Install PhonePe app and Open
सबसे पहले आप PhonePe app को यहाँ से इंस्टॉल कर लीजिए। इसके बाद इसे ओपेन करिए। पहली बार ओपेन करने पर आपसे मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा।
Step 2: Select Mobile Number
यहाँ पर आप को वही Mobile No. डालना है जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक हो और उसमें बैंलेस भी होना चाहिए नही तो OTP नही आएगा। मोबाइल नं. डालने के बाद आपको कुछ पर्मीशन को Allow करने के लिए बोला जाएगा तो आप सभी को Allow कर दीजिए। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा और मोबाइल नंबर वेरीफाइ हो जाएगा। और आपका फोनपे अकाउंट बन जाएगा।
Step 3: PhonePe में BANK ACCOUNT कैसे जोड़े?
इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है इसके लिए Add Bank Account पर क्लिक करिए। और अपना बैंक सेलेक्ट कीजिए। अब आपके मोबाइल पर एक फिर से OTP आएगा और आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा।
Step 4: PhonePe में UPI PIN Set कैसे करें?
अब आपको फोन पे पर ट्रांजेक्शन करने के लिए UPI Set करना होगा। इसके लिए आपको Set UPI पर क्लिक करना है और आपके ATM Card का लास्ट का 6 अंक डालना है और नीचे उसकी एक्पायरी डेट डालना है। और फिर Proceed पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल पर एक फिर से एक OTP भेजा जाएगा जो कि आटोमैटिक डिटेक्ट करके फिल हो जाएगा। उसी के नीचे आपको एक UPI Pin Set करना होगा जो कि 4 या 6 अंक की होती है अलग-अलग बैंक के हिसाब से तो आपको यहाँ कोई भी एक UPI बना लेना है। और एक बार फिर से कंफर्म करना है। दोस्तों इस यूपीआई का इस्तेमाल किसी पैसे भेजते समय या फिर बैलेंस चेक करने के लिए होता है।
Step 5: Complete Your KYC
दोस्तों Phone wallet का यूज करने के लिए आपको एक छोटी सी KYC करना होता है। इसके लिए आप प्रोफाइल आईकन पर क्लिक करना है। और फिर से एक बार प्रोफाइल पर क्लिक करना है। और फिर नीचे COMPLETE NOW पर क्लिक करना है। इसके बाद आप PAN Card, Voter ID Card, Passport या NREGA Job Card आदि में से किसी को सेलेक्ट कर सकते हैं जो भी आपके पास हो। उसकी डिटेल के फिल करने के बाद नीचे SUBMIT पर क्लिक कर देना है। आपकी KYC कमप्लीट हो जाएगी।
Step 7: PhonePe में Profile Photo कैसे सेट करें?
यदि आप अपनी प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते हैं तो कैमरा आइकन पर क्लिक करके कर सकते हैं। इसके बाद आपको बैक आ जाना है और इस प्रकार आपका सक्सेजफुल Phonepe account create हो चुका है अब आप किसी को भी पैसे सेंड व रिसीव कर सकते हैं।
यह भी जानें – फोनपे अकाउंट से लॉगआउट कैसे करे?
Step 7: PhonePe से पैसे कैसे भेजते हैं?
सबसे पहले आप फोनपे ओपेन करें इसके बाद सबसे उपर आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे To Mobile Number, To Bank / UPI ID, To Self Account और Check Bank Ballance तो आपको To Mobile Number क्लिक करना है और उनका मोबाइल नंबर डालना है जिनको आप पैसे भेजना चाहते हैं और इसके बाद नीचे अमाउंट डाले जितना भेजना चाहते हैं। और फिर PAY पर क्लिक करें इसके बाद UPI Pin डालिए और सही के चिन्ह पर क्लिक कर दीजिए। पेमेंट सक्सेजफुल हो जाएगा।
फोनपे से कितना पैस सेंड कर सकते हैं? (How much money send by phonepe)
फोनपे आपको 1 लाख तक पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट देता है बाकी आपके बैंक के उपर निर्भर करता है कि आपका बैंक कितना लिमिट प्रदान करता है।
Phonepe barcode / PhonePe QR Code
यदि आप अपना PhonePe QR Code देखना चाहते हैं तो आप प्रोफाइल पर क्लिक करें इसके बाद QR Codes पर क्लिक करें आपका PhonePe barcode / QR Code दिख जाएगा। इसके अलावा आप किसी QR Code को स्कैन करने के लिए फोनपे के होम स्क्रीन पर सबसे उपर QR Code के आइकन पर क्लिक करके कर सकते हैं।
PhonePe payment screenshot
फोनपे से पैसे कैसे कमाएं? (Phonepe se paise kaise kamaye)
दोस्तों आप फोनपे से पैसे भी कमा सकते है, इसके लिए आपको क्या करना है कि आपको फोनपे पर अकाउंट बनाने के बाद इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर करना है आपके द्वारा रेफर किए हुए लिंक से अगर कोई फोनपे इंस्टॉल करता है तो आपको उसके 100 रूपये मिलते हैं। इस तरह से आप लोगो को फोनपे रेफर करके पैसे भी कमा सकते हैं। यहाँ पर आप दिन में 10 लोगों को भी इंस्टॉल करवाते है तो 1000 डेली कमा सकते हैं।
FAQ About Phone Pe
फोनपे का मालिक कौन है (Who is the owner of phonepe)
फोनपे के मालिक समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर हैं।
फोनपे यूपीआई क्या है? (PhonePe upi kya hai)
फोन पे की UPI आपका मोबाइल नंबर होता है और इसके लास्ट में @ybl लगा होता है। उदाहरण के लिए 0123456789@ybl एक फोन पे की यूपीआई है।
फ़ोन पे किस देश की कंपनी है।
फोन पे एक भारतीय कंपनी है। Phonepe का मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है।
PhonePe account kaise banaye video देखें
इस प्रकार से आप फोनपे में अकाउंट बना सकते हैं और आप भी किसी शॉप पर या किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। और पैसे को रिसीव भी कर सकते हैं जो कि डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा।
उम्मीद है कि आपके लिए यह पोस्ट Phonepe kya hai? Phonepe account kaise banaye in hindi, फोनपे क्या है फोनपे अकाउंट कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में उपयोगी रही होगी। हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
यह भी जानें…
फोनपे अकाउंट से लॉगआउट कैसे करे
Paytm क्या है पूरी जानकारी हिंदी
पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे बनाएं
啥也不说了,希望疫情早点结束吧!
You choose peace or war?
How is the COVID situation over there?
Wow Sir Very Nyc nice content really Awesome Design Blog
Is PhonePe Upi Safe In Hindi