Skip to content

Computer MCQ in Hindi | Computer GK Question – 150+ कंप्यूटर जीके

Computer mcq in hindi , Computer GK Question – कंप्यूटर जीके, Computer Objective Questions With Answers In Hindi, Computer General Knowledge, GK in Hindi, CG GK कंप्यूटर से सम्बन्धित समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे DEO, CGVYAPAM, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, इत्यादि।

Computer MCQ in Hindi – Computer GK Question in Hindi

Computer MCQ in Hindi | Computer GK Question - 150+ कंप्यूटर जीके
Computer MCQ in Hindi | Computer GK Question – 150+ कंप्यूटर जीके

यहाँ पर 150+ Computer mcq in hindi , Computer GK Question – कंप्यूटर जीके, Computer Objective Questions With Answers In Hindi, Computer General Knowledge, Gk in Hindi, दिया गया है।

Q. 1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अस्थाई मेमोरी हैं?
(A) हार्ड डिस्क
(B) RAM
(C) ROM
(D) सॉलिड स्टेट ड्राइव

👁‍🗨 Show Answer

Ans: (B) RAM (Random Access Memory)


Q. 2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध इमेज एक्सटेंशन है?
(a) bomb
(b) jpeg
(c) dos
(d) doc

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (B) jpeg
JPEG = Joint Photographic Experts Group


Q. 3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है?
(A) बिंग
(B) याहू
(C) गूगल
(D) क्रोम

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (D) क्रोम
क्रोम एक वेब ब्राउजर है।


Q. 4. निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मुख्य भाग है?
(A) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट,
(B) सेंट्रल यूनिट,
(C) प्रिंटर यूनिट
(D) (A) तथा (B)

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (A) तथा (B)


Q. 5. एंटीवायरस निम्नलिखित में से किसको साफ (Clean) करने में मदद करता है?
(a) वायरस
(b) Worms
(c) पंखा
(d) मैमोरी

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (a) तथा (b)


Q. 6. वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में किया गया था?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (A) पहली पीढ़ी में


Q. 7. LAN का फुल फॉर्म क्या है?
(a) Local Area Network
(b) Local Access Network
(c) Local Network
(d) Logical Area Network

👁‍🗨 Show Answer

(a) Local Area Network


Q. 8. WAN का Full Form –
(a) Widely Area Network
(b) Wide Area Network
(c) Width Area Network
(d) Wide Access Network

👁‍🗨 Show Answer

(b) Wide Area Network


Q. 9. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?
(A) कीबोर्ड
(B) माइक्रोफोन
(C) प्रिंटर
(D) बारकोड रीडर

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) प्रिंटर


Q. 10. डीवीडी (DVD) का फुल फार्म क्या है?
(A) Digital Vector Dicehison
(B) Digital Versatile Disc
(C) Digital Volume Disc
(D) Digital Visual Disc

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (B) Digital Versatile Disc


>> Read also: Computer Parts Name in Hindi


Q. 11. किस शॉर्टकट की का उपयोग एमएस पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में एक नई स्लाइड डालने के लिए किया जाता है?

(A) Ctrl + E
(B) Shift + F3
(C) Alt + G
(D) Ctrl + M

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (D) Ctrl + M


Q. 12. गूगल किस वर्ष में आविष्कारित हुआ था?
(A) 1995
(B) 1996
(C) 1997
(D) 1998

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (D) 1998


Q. 13. निम्नलिखित में से कौन-सा डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का हिस्सा है?
1. रिबन होल्डर, 2. ड्राइव बेल्ट
(A) न तो 1 और न ही 2
(B) केवल 1
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) केवल 2

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) 1. तथा 2. दोनों


Q. 14. जीआईएफ (GIF) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Graphic Information Format
(B) Graphic Interchange File
(C) Graphic Interchange Format
(D) Graphic Information File

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) Graphic Interchange Format


Q. 15. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन का उपयोग है?
1. डॉक्यूमेंट सर्च करना,
2. विडियो सर्च करना,
3. फोटो सर्च करना
(A) केवल 1
(B)1 तथा 2
(C) 1, 2 तथा 3
(D) इनमें से कोई नहीं

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) 1, 2 तथा 3


Q. 16. CD एक उदाहरण है?
(A) सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस
(B) ऑप्टिकल डिस्क
(C) हार्ड डिस्क
(D) इनपुट डिवाइस

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (B) ऑप्टिकल डिस्क


Q. 17. …………. एक एप्लीकेशन है जिसमें ऑडियो वीडियो ग्राफिक्स तथा टेक्स्ट निहित होते हैं?
(A) मल्टीमीडिया
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) हाइपरटेक्स्ट
(D) इमेज

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (A) मल्टीमीडिया


Q. 18. निम्नलिखित में से कौन सा रिमूवेबल मीडिया है?

  1. CD,
  2. DVD,
  3. Floppy Disc

(A) 1, 2 तथा 3
(B) 1 तथा 2
(C) 1 तथा 3
(D) 2 तथा 3

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (A) 1, 2 तथा 3


Q. 19. एक एकल इमारत में किस प्रकार के नेटवर्किंग उपयुक्त होती होगी?
(A) WAN and MAN
(B) MAN
(C) LAN
(D) WAN

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) LAN
LAN = Local Area Network


Q. 20. यूआरएल (URL) का पूर्ण रूप है?
(A) Universal Resource Link
(B) Uniform Resource Locator
(C) Universal Resource Locator
(D) Uniform Resource Link

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (B) Uniform Resource Locator


Q. 21. डिस्क कन्टेन्ट जो मैन्युफेक्चर के समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे यूजर द्वारा चेन्ज या इरेज नहीं किया जा सकता है, वह क्या कहलाता है?
(a) Read Only
(b) Write Only
(c) Once Only
(d) Memory Only

👁‍🗨 Show Answer

(a) Read Only


Q. 22. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो अपनी विशेषज्ञता का प्रयोग गैर कानूनी ढंग से जानकारी लेने के लिए या नुकसान पहुँचाने के लिए दूसरे लोगों के कम्पयूटरों को एक्सेस करता है?
(a) Hacker
(b) Analyst
(c) Programmer
(d) Engineer

👁‍🗨 Show Answer

(a) Hacker


Q. 23. निम्नलिखित में से कौन सा एक मालवेयर नहीं है?
(A) Worm
(B) कोडेक्स
(C) ट्रोजन हॉर्स
(D) वायरस

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (B) कोडेक्स


Q. 24. किसी Text को सेंटर में अलाइन करने के लिए कौन सा शार्टकट कुंजी यूज किया जाता है –
(a) Ctrl + E
(b) Ctrl + R
(c) Ctrl + L
(d) Ctrl + O

>> Computer Shortcut Keys Download In Hindi Pdf

👁‍🗨 Show Answer

(a) Ctrl + E

Computer GK MCQ in Hindi – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु


Q. 25. एमएस वर्ड में किस शॉर्टकट की का उपयोग एक वर्ड को ढूंढने तथा बदलने के लिए किया जाता है?
(A) Ctrl + P
(B) Ctrl + H
(C) Ctrl+I
(D) Ctrl + 0

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (B) Ctrl + H


Q. 26. वर्ड डॉक्युमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए
(a) कॉपी एंड पोस्ट
(b) कट एंड पेस्ट
(c) फाइंड एंड रिप्लेस
(d) डिलीट एंड रिटाइप

👁‍🗨 Show Answer

(b) कट एंड पेस्ट


Q. 27. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है–
(a) .doc
(b) .xls
(c) .accts
(d) .ppt

👁‍🗨 Show Answer

(b) .xls


Q. 28. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर प्रिंटिंग करते हुए …………. को नहीं छूते
(A) रिबन
(B) लेजर
(C) इंक
(D) पेपर

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (D) पेपर


Q. 29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) ओरेकल
(B) लिनक्स
(C) एमएस डॉस
(D) एमएस विंडोज

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (A) ओरेकल


Q. 30.

निम्नलिखित में से कौन सा Real-Time operating System है?
(A) MS DOS
(B) Windows
(C) RT Linux
(D) FL

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) RT Linux

आप पढ़ रहें हैं Computer MCQ in Hindi – 150+ Computer GK Question

Q. 31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस है?
(A) मॉनिटर
(B) प्रिंटर
(C) माउस
(D) स्पीकर

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) माउस


Q. 32.

निम्नलिखित में से कौन-सा एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है?
(A) Norton
(B) Kaspersky
(C) Avast
(D) सभी एंटीवायरस है

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (D) सभी एंटीवायरस है


Q. 33. निम्नलिखित में से कौन एक प्रकार का इंपैक्ट प्रिंटर नहीं है?
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) डेजी व्हील प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

>> RAM और ROM क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी में

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (C) लेजर प्रिंटर


Q. 34. HTML एक भाषा है जिसका उपयोग……… बनाने के लिए किया जाता है?
(A) Protocol
(B) Web Pages
(C) Operating System
(D) Network

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (B) Web Pages


Q. 35. MS DOS में किस कमांड का उपयोग सिस्टम की तारीख दिखाने के लिए होता है?
(A) Date
(B) Disc
(C) Show
(D) Format

👁‍🗨 Show Answer

Ans. (A) Date


Q. 36. कंप्यूटर की क्षमता है ?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C) सीमित
(D) असीमित

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (C) सीमित


    Q. 37. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
    (A) सामान्य
    (B) उच्च
    (C) निम्न
    (D) औसत

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (A) सामान्य


    Q. 38. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?
    (a) कम्पाइलर
    (b) लोडर
    (c) ऑपरेटिंग सिस्टम
    (d) एसेम्बलर

    👁‍🗨 Show Answer

    (c) ऑपरेटिंग सिस्टम


    Q. 39. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
    (A) डेटा को
    (B) संख्याओं को
    (C) एकत्रित डेटा को
    (D) ये सभी

    >> Assembler, Compiler and Interpreter kya hai?

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (C) एकत्रित डेटा को


    Q. 40. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
    (A) 1981
    (B) 1980
    (C) 1976
    (D) 1995

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (C) 1976


    Q. 41. MS Word में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए–
    (a) Cut कमांड का प्रयोग करें
    (b) Undo कमांड का प्रयोग करें
    (c) Delete की प्रेस करें
    (d) Redo कमांड का प्रयोग करें

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (b) Undo कमांड का प्रयोग करें


    Q. 42. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
    (A) जोसेफ मेरी
    (B) चार्ल्स बैबेज
    (C) जॉन माउक्ली
    (D) इनमें से कोई नहीं

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (A) जोसेफ मेरी


    Q. 43. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
    (A) चार्ल्स बैबेज ने
    (B) सी. वी. रमन ने
    (C) रॉबर्ट नायक ने
    (D) जे. एस. किल्बी

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (D) जे. एस. किल्बी


    Q. 44. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
    (A) आयरन ऑक्साइड
    (B) सोडियम पेरोक्साइड
    (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
    (D) इनमें से कोई नहीं

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (A) आयरन ऑक्साइड


    Q. 45. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
    (A) प्रिन्टर
    (B) स्कैनर
    (C) की-बोर्ड
    (D) माउस

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (A) प्रिन्टर


    Q. 46. की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?
    (A) 16
    (B) 12
    (C) 19
    (D) 14

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (B) 12


    Q. 47. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
    (A) प्लॉटर
    (B) लेजर प्रिंटर
    (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
    (D) लाइन प्रिंटर

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (D) लाइन प्रिंटर


    Q. 48. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
    (A) जेट प्रिन्टर
    (B) लेजर प्रिन्टर
    (C) थर्मल प्रिन्टर
    (D) डाट प्रिन्टर

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (B) लेजर प्रिन्टर


    Q. 49. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
    (A) मॉनिटर
    (B) प्रिन्टर
    (C) RAM
    (D) ROM

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (A) मॉनिटर


    Q. 50. OCR का फुल फॉर्म क्या है ?
    (A) Optical CPU Recognition
    (B) Optical Character Recognition
    (C) Optical Character Rendering
    (D) इनमें से कोई नहीं

    👁‍🗨 Show Answer

    Ans. (B) Optical Character Recognition

    ये थे कंप्यूटर के कुछ बेसिक ऑव्जेक्टिव प्रश्नोत्तर जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आप यह Computer mcq in Hindi | Computer GK Question – कंप्यूटर जीके पसंद आया होगा। धन्यवाद

    Part 1 देखें Computer Fundamentals MCQ in Hindi

    यह भी पढ़ें –

    संबंधित पोस्ट

    Rohit Soni

    Rohit Soni

    हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.