Skip to content

Computer Fundamental Question Answer in Hindi

Computer Fundamentals MCQ in Hindi, Computer Fundamental Question Answer in Hindi, Computer GK mcq in hindi,

Computer Fundamental Question Answer in Hindi

Computer Fundamentals MCQ in Hindi | Computer Fundamental Question Answer in Hindi
Computer Fundamentals MCQ in Hindi (Computer Fundamental Question Answer in Hindi)

Q. 1. Keyboard कौन सा डिवाइस है
(a) इनपुट डिवाइस
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) दोनो
(d) कोई नही

👁‍🗨 Show Answer

(a) इनपुट डिवाइस


Q. 2. किसी भी टेक्ट या फाइल को कट या कॉपी करने पर वह कहां स्टोर होता है-
(a) क्लिपबोर्ट में
(b) हार्डडिस्क में
(c) रोम में
(d) कही नहीं

👁‍🗨 Show Answer

(a) क्लिपबोर्ट में


Q. 3. एक मेगाबाइट के बराबर होता है लगभग –
(a) 1024 KB
(b) 1022 GB
(c) 1024 Bit
(d) 1000 MB

👁‍🗨 Show Answer

(a) 1024 KB


Q. 4. कंप्यूटर में जा रहा डेटा कहा जाता है?
(a) एलगोरिदम
(b) इनपुट
(c) प्रोसेस
(d) गणना

👁‍🗨 Show Answer

(b) कैश मेमोरी का


Q. 5. निम्न में से कौन सा सीपीयू का एक हिस्सा है
(a) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(b) कीबोर्ड
(c) माउस
(d) प्रिंटर

👁‍🗨 Show Answer

(a) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट


Q. 6. इनमें से कौन स्टोरेज डिवाइस है –
(a) HDD
(b) Keyboard
(c) Printer
(d) Mouse

👁‍🗨 Show Answer

(a) HDD


Q. 7. ALU का फुल फॉर्म क्या है?
(a) Automatic Logic Unit
(b) Arithmetic Logic Uses
(c) Arithmetic Local Unit
(d) Arithmetic Logic Unit

👁‍🗨 Show Answer

(a) Arithmetic Logic Unit


Q. 8. SRAM का पूरा नाम क्या है?
(a) Secure Random Access Memory
(b) Static Random Access Memory
(c) Special Random Access Memory
(d) Special Random Available Memory

👁‍🗨 Show Answer

(b) Static Random Access Memory


Q. 9. CPU में ALU का तात्पर्य है?
(a) Arithmetic-Logic Unit
(b) Arithmetic-Local Unit
(c) Arithmetic-Logic User
(d) Arithmetic-Language Unit

👁‍🗨 Show Answer

(a) Arithmetic-Logic Unit


Q. 10. OMR का फुल फॉर्म क्या होता है?
(a) Optical Mark Read
(b) Optical Mark Recognition
(c) Option Mark Recognition
(d) Open Mark Recognition

👁‍🗨 Show Answer

(b) Optical Mark Recognition


>> Read also: Computer Parts Name in Hindi


Q. 11. कम्प्युटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है –
(a) Bit
(b) Byte
(c) Mega Byte
(d) Giga Byte

👁‍🗨 Show Answer

(a) Bit


Q. 12. इनमे से कौन सा आपरेटिंग सिस्टम है –
(a) Windows
(b) Paint
(c) Photoshop
(d) Micro Soft

👁‍🗨 Show Answer

(a) Windows


Q. 13. UPS को कंम्प्यूर में जोड़ा जाता है?
(a) नियंत्रित विद्युत प्रवाह के लिए
(b) कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए
(c) कंप्यूटर की मेमोरी बढ़ाने के लिए
(d) हैकर से बचाने के लिए

👁‍🗨 Show Answer

(a) नियंत्रित विद्युत प्रवाह के लिए


Q. 14. First generation के कंप्यूटर में किसका प्रयोग किया गया
(a) Vacuum Tube
(b) Transistor
(c) IC
(d) Register

👁‍🗨 Show Answer

(a) Vacuum Tube


Q. 15. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

👁‍🗨 Show Answer

(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना


Q. 16. प्रथम गणना यंत्र है ? –
(a) कैलकुलेटर
(b) डिफरेंस इंजन
(c) घड़ी
(d) अबैकस

👁‍🗨 Show Answer

(d) अबैकस


Q. 17. Ctrl + X शार्टकट से क्या होता है?
(a) सेलेक्ट किए हुए Text या item को Cut करना
(b) सेलेक्ट किए हुए Text या item को Past करना
(c) सेलेक्ट किए हुए Text या item को Delete करना
(d) कोई नही

👁‍🗨 Show Answer

(a) सेलेक्ट किए हुए Text या item को Cut करना


Q. 18. इनमें से कौन सा नेटवर्क आमतौर पर सबसे तेज होता है?? 
(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) All

👁‍🗨 Show Answer

(a) LAN


Q. 19. एक टेराबाइट (1 टीबी) किसके बराबर होता है?
(a) 1024 KB
(b) 1024 MB
(c) 1024 GB
(d) 1024 ZB

👁‍🗨 Show Answer

(c) 1024 GB


Q. 20. Excel फाइल का extension क्या है
(a) .docx
(b) .dos
(c) .text
(d) .xls

👁‍🗨 Show Answer

(d) .xls


Q. 21. यदि किसी लैन में कंप्यूटर को एक केबल के साथ जोड़ा जाता है तो ऐसी टोपोलॉजी को दिया गया नाम है
(a) स्टार टोपोलॉजी
(b) स्टार टोपोलॉजी
(c) पदानुक्रमित टोपोलॉजी
(d) बस टोपोलॉजी

👁‍🗨 Show Answer

(d) बस टोपोलॉजी


Q. 22. F1 से F12 तक की कीज को क्या कहलाती है?
(a) फंक्शन कीज
(b) विशेष कीज
(c) नंबर कीज
(d) स्पेशल कीज

👁‍🗨 Show Answer

(a) फंक्शन कीज


Q. 23. CPU और मेमोरी निम्न में से किसमें स्थित हैं?
(a) मदर बोर्ड
(b) विस्तार बोर्ड
(c) स्टोरेज डिवाइस
(d) आउटपुट डिवाइस

👁‍🗨 Show Answer

(a) मदर बोर्ड


Q. 24. Text को बीचों बीच में अलाइन करने के लिए इनमें से कौन सा शार्टकट यूज किया जाता है –
(a) Ctrl + E
(b) Ctrl + R
(c) Ctrl + L
(d) Ctrl + O

>> Computer Shortcut Keys Download In Hindi Pdf

👁‍🗨 Show Answer

(a) Ctrl + E

Computer Fundamentals MCQ in Hindi – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु


Q. 25. निम्न में कौन सी key टांगल key नहीं है?
(a) Control
(b) Num lock
(c) Scroll lock
(d) Caps lock

👁‍🗨 Show Answer

(a) Control


Q. 26. इनमे से किसको पोर्टेबल कंप्यूटर नहीं माना जाता ?
(a) Desktop
(b) Notebook computer
(c) Laptop
(d) कोई नही

👁‍🗨 Show Answer

(a) Desktop


Q. 27. RAM में स्टोर किया हुआ data-
(A) परिवर्तन-रहित होता है
(B) Power बंद करने के केवल कुछ मिनट तक ही रहता है
(C) Power के रहने तक ही रहता है
(D) स्थाई होता है, और पॉवर फ़ैल होने तक ही रहता है

👁‍🗨 Show Answer

(c) Power के रहने तक ही रहता है


Q. 28. ऐसे कौन से program है जो file का आकार छोटा कर देते है, ताकि वो disk में कम स्थान ले !
(a) Backup
(b) Disk cleanup
(c)  File compression
(d)  install program

👁‍🗨 Show Answer

(c) File compression


Q. 29. निम्न लिखित में से कौन सा उपकरण point करने वाला उपकरण नहीं है!
(a) Mouse
(b) Touchscreen
(c) Joystick
(d) Keyboard

👁‍🗨 Show Answer

(d) Keyboard


Q. 30. C. I.S.C का मतलब क्या है !
(a) Computer instruction set computer
(b) Complex instruction set computer
(c) Complex index set computer
(d) इनमे से कोई नही

👁‍🗨 Show Answer

(b) Complex instruction set computer

Q. 31. रैंडम एस्सेस मेमोरी……….प्रकार की होती है !
(a) अस्थाई
(b)  flash
(c) Smart
(d)  स्थाई

👁‍🗨 Show Answer

(a) अस्थाई


Q. 32. वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौन–सा टूल बार बटनस डिस्पले करता है?
(a) Formation Toolbar
(b) Standard Toolbar
(c) Droning Toolbar
(d) Graphic Toolbar

👁‍🗨 Show Answer

(a) Formation Toolbar


Q. 33. RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?
(a) None volatile Memory
(b) Volatile Memory
(c) Cash Memory
(d) Virtual Memory

>> RAM और ROM क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी में

👁‍🗨 Show Answer

(b) Volatile Memory


Q. 34. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(a) बेसिक
(b) हाई लेवल लैंग्वेज
(c) असेंबली लैंग्वेज
(d) मशीन लैंग्वेज

👁‍🗨 Show Answer

(d) मशीन लैंग्वेज


फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर हिंदी MCQ

Q. 35. सबसे बडे से सबसे छोटे क्रम में निम्नलिखित में से कौन–सा लिस्टेड है?
(a) TB, GB, MB, KB
(b) TB, MB, GB, KB
(c) GB, TB, MB, KB
(d) TB, GB, KB, MB

👁‍🗨 Show Answer

(a) TB, GB, MB, KB


Q. 36. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है?
(a) Digit
(b) Byte
(c) Mega Byte
(d) Bit

👁‍🗨 Show Answer

(d) Bit


Q. 37. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है–
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

👁‍🗨 Show Answer

(a) 2


Q. 38. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?
(a) कम्पाइलर
(b) लोडर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) एसेम्बलर

👁‍🗨 Show Answer

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम


Q. 39. इनमें से कौन–सा एक वह प्रोग्राम है जो High Level Language को Machine Language में बदलता है?
(a) Linker
(b) Assembler
(c) Interpreter
(d) Compiler

>> Assembler, Compiler and Interpreter kya hai?

👁‍🗨 Show Answer

(d) Compiler


Q. 40. MS Word में Replace आप्शन कहाँ पर उपलब्ध होता है?
(a) File Menu
(b) View Menu
(c) Edit Menu
(d) Format Menu

👁‍🗨 Show Answer

(c) Edit Menu


Q. 41. MS Word में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए–
(a) Cut कमांड का प्रयोग करें
(b) Undo कमांड का प्रयोग करें
(c) Delete की प्रेस करें
(d) Redo कमांड का प्रयोग करें

👁‍🗨 Show Answer

(b) Undo कमांड का प्रयोग करें


Q. 42. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को क्या कहते हैं।
(a) डिस्क ट्रांसफर टाइम
(b) मूवमेंट टाइम
(c) डाटा इनपुट टाइम
(d) एक्सेस टाइम

👁‍🗨 Show Answer

(a) डिस्क ट्रांसफर टाइम


Q. 43. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है–
(a) ट्रैकिंग
(b) फॉरमैटिंग
(c) एलॉटिंग
(d) क्रैशिंग

👁‍🗨 Show Answer

(b) फॉरमैटिंग


Q. 44. इनमें से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(a) Excel
(b) Operation System
(c) Control Unit
(d) Printer Driver

👁‍🗨 Show Answer

(d) Printer Driver


Q. 45. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
(a) 128
(b) 256
(c) 512
(d) 1024

👁‍🗨 Show Answer

(d) 1024


Q. 46. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
(a) ब्राउजर
(b) इंटरनेट
(c) टेक्स्ट एडिटर
(d) सर्च इंजिन

👁‍🗨 Show Answer

(c) टेक्स्ट एडिटर


Q. 47. इनमें से कौन–सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(a) मॉनिटर
(b) सीपीयू
(c) CD-रोम
(d) फ्लॉपी डिस्क

👁‍🗨 Show Answer

(b) सीपीयू


Q. 48. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(a) Logging Off
(b) Cold Booting
(c) Shut Down
(d) Warm Booting

👁‍🗨 Show Answer

(d) Warm Booting


Q. 49. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करना कम्प्यूटर के प्रोसैस का अर्थ निम्न में से कौन–सा है?
(a) Outputting
(b) Downloading
(c) Inputting
(d) Uploading

👁‍🗨 Show Answer

(b) Downloading


Q. 50. इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(a) मेन्टर
(b) इन्स्ट्रक्टर
(c) प्रोग्राम
(d) कम्पाइलर

👁‍🗨 Show Answer

(c) प्रोग्राम

ये थे कंप्यूटर के कुछ बेसिक ऑव्जेक्टिव प्रश्नोत्तर जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आप यह Computer Fundamental Question Answer in Hindi. Computer Fundamentals MCQ in Hindi पसंद आया होगा। धन्यवाद

यह भी पढ़ें –

Related Post

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.