how to log out gmail from mobile, how to log out gmail in phone, How to sign out of Gmail on Android, मोबाइल से जीमेल लॉग आउट कैसे करें? लॉग आउट का मतलब क्या होता है? log out matlab kya hota hai
Table of Contents
लॉग आउट का मतलब क्या होता है? log out matlab kya hota hai
Log out का मतलब होता है अपने अकाउट की एक्सेस को कुछ समय के लिए रोक देना। मतलब की जिस सर्वर या डिवाइस पर आपने जीमेल लाग इन किया है उससे डिसकनेक्ट कर देना। एक बार आप Log out कर देते हैं तो आप को दुबारा से जीमेल का इस्तेमाल करने के लिए आपको पुनः पासवर्ड डालना होता है। और ऐसा करने से आपका Gmail account सुरक्षित हो जाता है हैकर्स की अटैक से।
लॉग आउट करना क्यों जरूरी होता है? – Log out se kya hota hai?
कोई भी अकाउंट को यूज करने के बाद उसे लॉग आउट करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर आप किसी अकाउंट को जैसे Facebook account, Gmail account या फिर कोई अन्य अकाउंट को लॉगइन करके ऐसे ही छोड़ देते हैं तो ऐसे में आपके मोबाइल से आपकी निजी जानकारी को कोई भी व्यक्ति देख सकता है। और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही अकाउंट हैक होने का चांस भी बना रहता है। इसलिए अपने अकाउंट को Log out करना जरूरी हो जाता है। आइए जाने मोबाइल से जीमेल लॉग आउट कैसे करें?
How to log out Gmail from Mobile – मोबाइल से जीमेल लॉग आउट कैसे करें?
अपने मोबाइल से Gmail को Log out करने के लिए सबसे पहले आपको Gmail App को खोल लेना है। इसके बाद यदि आपने एक से अधिक अकाउंट को लॉगइन किया है तो सबसे पहले उस जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसको लॉग आउट करना चाहते हैं।
इसके बाद उपर प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे Manage accounts on this device आप्शन पर क्लिक करें।
अब यहाँ पर आपको Google पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट पर क्लिक करना है।
इसके बाद Account and sync पेज खुलेगा उसके सामने बने दो Dot पर क्लिक करें और फिर Remove account पर क्लिक कर दें।
इसके बाद एक बार फिर एक पॉपअप में Remove account पर क्लिक करें। इसमें थोड़ सा समय लग सकता है और आपका जीमेल अकाउंट Log out हो जाएगा।
Chrome browser / Desktop se Gmail account कैसे logout करते हैं?
यदि आप किसी Browser में अपना जीमेल लाग इन किया है तो वह तब तक लॉग आउट नही होता है जब तक आप उसे स्वयं से लॉग आउट न कर दे। चाहे फिर आप उस टैब को ही बंद कर दे जिसमें आपने लॉगइन किया था। तो क्रोम ब्राउजर से log out करने के लिए आपको यह स्टेप करना होगा –
अगर ब्राउजर पर जीमेल का टैब खुला हुआ है तो सबसे उपर राइट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए और नीचे Sign out पर क्लिक कर दीजिए आपका Gmail account log out हो जाएगा।
यह भी जाने How to log out my Gmail account from other phones?
तो इस तरह से आप अपने Gmail या google account को लॉगआउट कर सकते हैं। और अपने अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं। उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए यह जानकारी How to log out Gmail from Mobile – मोबाइल से जीमेल लॉग आउट कैसे करें? उपयोगी होगी।
FAQ
गूगल अकाउंट को साइन आउट कैसे करें?
अपने Android phone या टैबलेट पर, Gmail application खोलें।
ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें।
अब Manage account on this device पर क्लिक करें।
अपना अकाउंट चुनें।
सबसे नीचे, Remove account पर क्लिक करें।
फेसबुक लॉग आउट करने से क्या होता है?
फेसबुक लॉग आउट करने से आप कुछ समय के लिए फेसबुक का इस्तेमाल नही कर पाएगे। और फिर से फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना पासवर्ड डालकर पुनः लॉगइन करना होगा।
क्या आपने ये पढ़ा
- How to log out Gmail from Mobile | How to sign out of Gmail on Android
- Email ki search history kaise hataye | How to delete search history from gmail app
- Internet and email difference in Hindi | ईमेल और इंटरनेट में क्या अंतर है?
- Email ID Permanent Delete Kaise Kare | गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे
- Gmail के सभी ईमेल एक साथ कैसे हटाए | How to delete all emails