Skip to content

Amazon Pay UPI ID Kaise Banaye? | How to open amazon pay account in india

How to open amazon pay account in india, amazon pay upi id example, how to use amazon pay balance.

रोजाना हम कई बार Shopping करते रहते हैं, फिर चाहे वह लोकल मार्केट से हो या फिर Online Shopping हो। लोकल मार्केट में हमें कोई सामान खरीदने पर कोई छूट नही मिलती है, लेकिन Amazon pay UPI का इस्तेमाल करने पर हमे ढेर सारे कैशबैक (Cashback) मिलते हैं। जिसका यूज हम मोबाईल रिचार्ज या शॉपिंग, या पेमेंट का भुगतान करने में कर सकते हैं।

तो जल्दी से आप भी Amazon pay UPI ID create कर लीजिए और रियल कैश प्राप्त कीजिए। इसके लिए सबसे पहले आपको amazon account बनाना होगा –

Amazon में Account कैसे बनाते हैं?

Amazon में account बनाने के लिए दोस्तों सबसे पहले amazon app को  Download कर लीजिए।

Step 1: इसके बाद इसे ओपेन करिए और अपनी भाषा का सेलेक्ट कर लीजिए। अब आपसे Sign in के लिए बोला जाएगा तो यहाँ पर आपको Create an account पर क्लिक करना है।

Step 2: अब आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और एक अच्छा सा पासवर्ड बना लेना है। और Continue पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और मोबाइल नं. वेरीफाई हो जाएगा।

इसके बाद आपका Amazon पर अकाउंट खुल जाएगा। अब आप अमेज़न से शॉपिंग कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं –

यह भी जाने : Amazon se saman kaise mangaye?

Amazon pay UPI id kaise banaye (How to open amazon pay account in india)

एक बार आपका Amazon पर account create हो जाने पर आप Amazon Pay UPI ID बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले amazon app को ओपेन करना है।

Amazon Pay UPI ID Kaise Banaye? | How to open amazon pay account in india
Amazon Pay UPI ID Kaise Banaye?

Step 1:

इसके बाद Amazon Pay पर क्लिक करना है। एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको Amazon Pay UPI का आप्शन दिखाई देगा और ठीक उसके नीचे Get started पर आपको क्लिक कर देना है।

इसके बाद Amazon Pay UPI का पेज ओपेन हो जाएगा। और नीचे Proceed का बटन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 2:

इसके बाद आपका मोबाईल नंबर Verify करेगा। इसके लिए अगले स्टेप में यदि आप दो सिम यूज करते हैं तो आपसे पूछेगा की कौन सी सिम से Amazon UPI ID बनाना चाहते हैं। लेकिन ध्यान दीजिए की आप उसी नंबर को यूज कर सकते है जो इसी मोबाइल में लगा हो। और Mobile no. verified होने के बाद आपसे Bank Link करने के लिए बोलेगा।

Step 3:

अब यह आपसे बैंक का नाम पूछेगा की आपका बैंक अकाउंट किस बैंक में है तो लिस्ट में से अपना बैंक सेलेक्ट कर लीजिए। और जो भी पर्मीशन मागे उसे Allow कर दीजिए।

Step 4:

यदि आप सेम इसी बैंक अकाउंट का यूज कर किसी अन्य जैसे Paytm या PhonePe में UPI ID बनाए होगे तो उसी को यहाँ पर भी यूज कर सकते हैं। और Proceed पर क्लिक करके सक्सेजफुल amazon pay UPI ID create कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप पहले से UPI ID का इस्तेमाल नही करते हैं तो आपको एक छोटी सी प्रोसेस और करनी होगी।

अमेजॉन में यूपीआई पिन कैसे सेट करें?

इसके लिए आपको अपने Debit Card (ATM Card) का लास्ट का 6 अंक डालना है और उसका Month, Year डालना है। और Set your UPI PIN क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक UPI PIN सेट कर लेना है। जो कि 4 से 6 अंक का होता है।

दोस्तों आप इसी UPI PIN (सिक्योरिटी कोड) का इस्तेमाल आप Transaction करने में करेंगे। अब आपको Proceed पर क्लिक करना है जिससे आपका यूपीआई पिन सेट हो जाएगा। और फिर Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल देखने को मिल जाएगी।

amazon UPI ID कैसे देखें? amazon pay upi id example

यदि आप अपनी amazon pay UPI ID देखना चाहते हैं तो आपको amazon app को ओपेन करना है फिर आपको amazon pay पर क्लिक करना है। इसके बाद Amazon Pay UPI पर क्लिक करना है, नीचे आपकी amazon pay upi id मिल जाएगी। जो कि इस प्रकार से होगी –

amazon pay upi id example : 1234567890@yapl यहाँ पर आगे जो नंबर है वह आपका मोबाइल नंबर होगा और लास्ट का सेम ही रहेगा।

How to use amazon pay balance

यदि आप amazon pay balance को bank account में सेंड करना चाहते हैं तो आपको Amazon Pay Balance पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपनी Official Valid Document ID फिल करनी होगी। यहाँ पर आप Pan Card, Passport, Voter ID या Driving License कोई भी सेलेक्ट कर सकते है जो भी आपके पास हो।

FAQ for amazon pay

Q : How to use amazon pay balance to bank account?

Ans : अभी आप Amazon pay balance को Transfer नही कर सकते हैं। लेकिन हो सकता है कि आने वाले कुछ समय यह सुविधा देखने को मिल जाए।

Q : Amazon Pay का यूज करने के लिए क्या क्या होना चाहिए?

Ans : Smart phone
Mobile no. with balance
Bank account with ATM Card

यह भी पढ़ें :

Related Post

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.