Skip to content

Play store ki id kaise banegi | प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं: आज का जमाना काफी स्मार्ट हो गया है और लगभग सभी लोग Smartphone का इस्तेमाल कर रहें है। और हम सभी के Android Phone में Google Play Store Application जरूर देखने को मिलता है। इसकी मदद से हम अपने Android Phone में किसी भी तरह के apps को install करते हैं। लेकिन इसके लिए आपके play store में पहले Google Play Store ID बनी होनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि Play store ki id kaise banegi.

जब कभी हम अपना मोबाईल फोन रिसेट कर देते हैं या फिर नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो हमें सबसे पहले उसमें एक Gmail ID से Login करना होता है। तभी हम उस मोबाईल का इस्तेमाल पूरी तरह से कर पाते है। क्योंकि हमें कई प्रकार के apps जैसै Games, Photo Editor, Video Editor, या कोई Social Media apps को अपने मोबाइल में install करना पड़ता है। और बिना Google Play Store ID बनाएं आप ये कुछ भी नही कर सकते हैं।

दोस्तों कई लोगों को यह मालूम नही होता है कि Play Store ki Id kaise banaye या Play Store ki Id kaise banegi मगर आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ सरल से स्टेप बताने वाला हूँ। जिससे कि आप आसानी से Play Store Id बना सकते हैं। तो चलिए हम जानते है कि प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं।

ये भी पढ़ें: गूगल हिस्ट्री डिलीट कैसे करे?

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं? (Play Store ki Id kaise banegi)

Play store ki id kaise banegi | प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?
Play store ki id kaise banegi | प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?

Play Store ki Id कैसे बनाएं इसके सभी Steps यहाँ पर दिए गए हैं

  • Play Store की Id बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store App को खोलें।
  • इसके बाद आपको sign in का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

नोट:- इसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा पहला Email or Phone यदि आपके पास पहले से कोई Email id है तो आप उसे यहाँ डालिए और Next पर क्लिक करके अपना पासवर्ड डालके लागइन कर लीजिए। आपका प्ले स्टोर की आईडी बन जाएगी। और यदि आपके पास ईमेल आईडी नही है तो आप दूसरा ऑप्शन Crate account पर क्लिक करे।

इसे भी पढें: अपना Gmail account कैसे बनाए?

  • अब Create account पर क्लिक करें और उसके बाद For My Self वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम डालकर Next बटन पर क्लिक करना है।

नोट:- इस फॉर्म में आपसे आपका First Name और Last Name पूछा है तो First Name में आप अपना नाम जैसे कि Rohit या जो भी नाम हो वो डालें और Last Name में अपना सरनेम यानी कि Soni, Dwivedi, जो हो उसे डालें।

  • इसके बाद आपको अपनी basic information देनी है जैसे कि आपका gender और date of birth, इसके बाद नीचे Next पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर आपको एक unique gmail id बनानी होगी आपकी जीमेल आईडी Alphabet या Number दोनों ही हो सकती है। और Next button पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद एक password create करने का पेज खुलेगा जिसमें आपको कम से कम 8 अक्षर का पासवर्ड बनाना होगा और दोबारा से उसी पासवर्ड को डालकर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप पर “Add phone number?” का विकल्प आएगा जिसमें आपको नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर “Yes, I’m in” का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक कर दें।
  • इस स्टेप पर आपके सामने “Review your account info” का विकल्प आएगा इसे देखकर नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके समाने “Terms And Condition” का विकल्प आएगा उसमें “I Agree” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने “Google Services” का विंडो खुलेगा जहां आपको नीचे स्क्रोल करते हुए नीचे लिखे Accept के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इन सभी Steps को फॉलो करने के बाद आपकी Play Store ki id बन जाएगी, और अब आप किसी App को Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढें: अपना पुराना Email account कैसे खोले?

Conclusion

तो दोस्तों ऊपर बताए गए कुछ सिंपल स्टेप के जरिए आप आसानी से google play store id बना सकते हैं। और किसी भी तरह के app download कर सकते। यदि आपको अभी समझ में नही आया कि प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं (play store ki id kaise banaen) या प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनेगी तो नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

FAQs: Play store ki id kaise banegi

Play store ki id क्यों जरूरी है?

सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Google Play Store Application पहले से ही install रहता है और यह एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में कोई भी app download कर सकते हैं। आप चाहे तो डायरेक्ट Google Chrome से किसी भी वेबसाइट से किसी app की APK File को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यह सुरक्षित नही होता है, मोबाइल का डाटा हैक व चोरी होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। इसलिए Play store ki id होना बहुत जरूरी है।

Phone reset hone ke bad play store ki id kaise banegi

यदि आपने अपना phone reset कर दिया है तो आपको नया play store की id बनाने की जरूरत नही है। आप अपने पुराने Gmail id से लॉगइन कर सकते हैं।

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.